फाइनल में बनाई जगह, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी ने जीत लिया ‘दादा’ का दिल….

admin
admin
2 Min Read

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने 10वीं बार फाइनल में जगह बना ली है। हालांकि, आईपीएल 2022 में सीएसके का परफॉर्मेंस बेहद खराब रहा था। पिछले साल ये टीम 10वें नंबर पर रही थी, लेकिन इस साल सीएसके ने एक बार फिर बता दिया कि वो आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक क्यों है। इस सीजन टीम प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर रही। लीग में खेले 14 मैचों में टीम ने 17 प्वाइंट्स हासिल किए।

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

गुजरात को हराकर फाइनल में बनाई जगह

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

प्लेऑफ के पहले क्वालीफायर मुकाबले खेलते हुए चेन्नई ने गुजरात टाइटंस को 15 रन से मात देकर फाइनल का टिकट कटा लिया। दरअसल, इस सीजन भी अगर चेन्नई ने शानदार परफॉर्मेंस किया तो उसके पीछे सबसे बड़ी वजह माही की कप्तानी रही। उन्होंने इस सीजन कई युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और खिलाड़ियों ने भी शानदार परफॉर्मेंस किए।

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

माही की कप्तानी के मुरीद हुए ‘दादा’

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

माही की कप्तानी की जितनी तारीफ की जाए वो कम है। हालांकि, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने माही की कप्तानी को लेकर एक शानदार बात कही। उन्होंने कहा कि इस सीजन धोनी की कप्तानी शानदार रही है। चेन्नई सुरकिंग्स ने दिखाया कि कैसे बड़े मैच जीते जाते हैं। बता दें कि इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की ओर से क्रिकेट ऑपरेशन के डायरेक्टर की भूमिका में सौरव गांगुली नजर आए। डेविड वॉर्नर की अगुवाई में इस सीजन टीम का परफॉर्मेंस बेहद खराब रहा। प्वाइंट्स टेबल पर दिल्ली 9वें पायदान पर रही।

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

गांगुली ने की कई युवा खिलाड़ियों की तारीफ

सौरव गांगुली ने केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह के अलावा कई युवा क्रिकेटर्स की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,”इस सीजन रिंकू सिंह ने अच्छा खेला। ध्रुव जुरेल ने भी शानदार परफॉर्मेंस किया। जितेश शर्मा भी पंजाब किंग्स के लिए अच्छी बल्लेबाजी की। वहीं, मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा ने भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Share this Article