आईपीएल की सट्टेबाजी से प‎रिवार हुआ बर्बाद, बेटे ने की आत्महत्या, मां ने भी दी जान

admin
admin
2 Min Read

नागपुर । आईपीएल की सट्टेबाजी से एक ‎प‎रिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। जहां बेटे ने आत्महत्या कर ली है वहीं मां ने भी गम में अपने प्राण त्याग ‎दिए। गौरतलब है ‎कि इन दिनों आईपीएल का जोश देश भर में देखने को मिल रहा है। इस दौरान खेल प्रेमी जहां आईपीएल के मैचों का मजा ले रहे है वहीं आईपीएल में सट्टेबाजी भी जारी है। ‎मिली जानकारी के अनुसार मामला नागपुर में सामने आया है जहां सट्टे में पैसे लगाने के कारण एक पूरा परिवार बर्बाद हो गया। परिवार के दो लोग सट्टे के कारण मौत के मुंह में समा गए। दरअसल नागपुर के लकड़गंज के छपरूनगर में ये घटना हुई है जहां बेटे ने सट्टे में बड़ी रकम हारने के बाद मौत को गले लगा लिया। बेटे ने फांसी लगाकर आत्म हत्या की। बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त न करने वाली मां ने भी इसके बाद खौफनाक कदम उठाया और फिनाईल पीकर अपनी जान ले ली।
जानकारी के मुताबिक महिला की बेटी मुंबई में नौकरी करती है। जबकि उसका पति अपना कारोबार चलाता है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि नरेश और उनकी पत्नी कही बाहर गए थे। घर लौटने पर उन्होंने बेटे को पंखे से लटका पाया। इसके बाद बेटे के शव को नीचे उतारा और अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बेटे के मौत के बाद मां भी इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकी। मां ने फिनाइल पिया और अपनी जान दे दी। इस घटना से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद परिवार और पूरे इलाके में मातम मचा हुआ है। पुलिस ने बताया कि मृतक का बेटा आईपीएल में सट्टा खेलता था। वो आईपीएल में बड़ी रकम हार गया था जिसके बाद सट्टा लगाने वाला बुकी उसे लगातार परेशान कर रहे थे। इसी कारण उसने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image
Share this Article