एटीम से कैश निकालते समय इन बातों का रखें खास ध्यान….

admin
admin
3 Min Read

तेजी से बदलते जमाने में हर दिन नई तकनीक सामने आ रही है जिसकी वजह से सुविधा बढ़ने के साथ-साथ फ्रॉड करने की तकनीक बढ़ रही है। आप ऑनलाइन पेमेंट करें या एटीम से कैश निकाल कर आपके साथ कभी भी धोखाधड़ी हो सकती है।

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

आज कल स्कैमर्स एटीएम से भी धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। आपने अगर थोड़ी सी भी पैसे निकालते वक्त लापरवाही बरती तो आपका अकाउंट खाली हो सकता है और आप जालसाजों के जाल में फंस सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की आपको एटीएम से पैसों निकालते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आप फ्रॉड से बच पाएं।

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

आमतौर हम जल्द ही अपना काम निकलवाने के लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं। हम अकसर यहीं चाहते हैं की आपका काम कोई दूसरा व्यक्ति जल्दी से करके आपको दे। अकसर जब हम एटीएम से पैसे निकालने जाते हैं और कुछ परेशानियां सामने आती है तो हम बाहर खड़े अनजान व्यक्ति की मदद लेते हैं, लेकिन आपको बता दें की ऐसा करने से आपको बचना चाहिए क्योंकि आज कल जालसाज सामान्य व्यक्ति बन कर आपको ठगने की ताक में रहते हैं। पैसे निकालने में परेशानी होने पर आप एटीएम में मौजूद गार्ड की सहायता ले सकते हैं।

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

एटीएम पिन

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

अकसर हम यह सोचते है की एटीएम के अंदर कोई भी नहीं है तो आसानी से बिना छुपाए पिन डाल दें लेकिन ऐसा करने से बचें। जालसाजों की नजर आप पर हर वक्त होती है और आपकी छोटी से गलती आपको बहुत मंहगी साबित हो सकती है, इसलिए आप हमेशा पिन को गोपनिय तरीके से डाले।

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

पैसे निकालने से पहले एटीएम की करें जांच

पैसे निकालते वक्त आप जल्दबाजी ना करें। हमेशा पैसे निकालने से पहले एटीएम मशीन की जांच जरूर कर लें की इस मशीन के साथ किसी ने छोड़छाड़ तो नहीं की है। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से आप एटीएम के अंदर आस-पास नजर घूमा कर देख लें कि कहीं हिडन कैमरा तो नहीं लगा है।

निरंतर अंतराल पर बदले पिन

आप अगर ऐसे व्यक्ति जो हमेशा कैश के माध्यम से ही पेमेंट करते हैं तो ऐसे में आपको निश्चित तौर पर एटीएम कार्ड से पैसे हर थोड़े दिन में निकालने होते होंगे। इस स्थिति में आप अपने एटीएम कार्ड कि पिन को निरंतर अंतराल पर बदलते रहें ताकी आपके साथ फ्रॉड की संभावना कम हो जाए।

Share this Article