मनाली-लेह मार्ग सैलानियों के लिए खुला, ऑड-ईवन सिस्टम लागू

admin
admin
2 Min Read

केलांग । सोमवार से मनाली-लेह मार्ग पर्यटकों के लिए बहाल हो गया है। पर्यटक अब सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मार्ग पर सफर कर सकेंगे। प्रशासन ने ऑड-ईवन सिस्टम लागू कर दिया है। सोमवार को पर्यटक वाहन मनाली से लेह जाएंगे जबकि मंगलवार को लेह से मनाली आएंगे। मनाली से जिंगजिंगबार तक पर्यटकों के फोर बाई फोर चेन युक्त वाहनों को ही जाने की अनुमति रहेगी। इस दौरान जरूरी सेवाओं और निर्माण सामग्री वाले वाहनों को लेह की ओर जाने की विशेष अनुमति प्राप्त रहेगी।
सोमवार को मनाली-शिंकुला-जांस्कर मार्ग सभी वाहनों के लिए बंद रहेगा। बीआरओ ने इस मार्ग पर मुरम्मत कार्य शुरू किया है जिस कारण एक दिन के लिए वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी। बीआरओ ने इस मार्ग को डबललेन बनाने का कार्य शुरू कर रखा है। एक मार्ग श्रीनगर से जोजिला होकर जबकि दूसरा मनाली से सरचू होकर लेह को जोड़ता है। लेह व लद्दाख की सीमा तक पहुंचने के लिए शिंकुला होते हुए यह तीसरा विकल्प होगा। बीआरओ शिंकुला दर्रे में टनल का निर्माण करने के साथ-साथ सड़क को भी दोतरफा वाहन योग्य बनाएगा। डीसी लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने कहा कि सोमवार को मनाली-सरचू लेह मार्ग एकतरफा वाहनों के लिए खुला रहेगा। मनाली-शिंकुला-जांस्कर मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। जांस्कार घाटी के करगये में सोमवार को सड़क मुरम्मत का कार्य चलेगा जिस कारण मार्ग बंद रहेगा।

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image
Share this Article