मई में सिर्फ सात दिन गर्मी रही

admin
admin
2 Min Read

नई दिल्ली । अप्रैल के बाद मई में भी अब तक तेज गर्मी नहीं पड़ी. आमतौर पर भीषण गर्मी वाले मई में अब तक सिर्फ 7 दिन ही तेज गर्मी पड़ी है. वजह- मई की शुरुआत ही पश्चिमी विक्षोभ से हुई. इसके बाद से लगातार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हैं, जिसके कारण आंधी-बारिश का दौर चला. इस महीने का 5वां पश्चिमी विक्षोभ अब 21 मई को सक्रिय होगा. इसके असर से प्रदेश में फिर से आंधी-बारिश का दौर शुरू हो सकता है.

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

इससे पहले मार्च और अप्रैल मे भी 6-6 पश्चिमी विक्षोभ आए थे. यानी 5 से अधिक विक्षोभ वाला मई तीसरा महीना होगा. विभोग की वजह से हुई आंधी-बारिश के कारण ही अप्रैल पिछले 10 सालों में सबसे ठंडा अप्रैल रहा था. मार्च से 18 मई तक प्रदेश में सामान्य से 204 मिमी अधिक बारिश हुई. इस अवधि में सामान्य बारिश 15.8 िममी मानी जाती है.

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

शुक्रवार को प्रदेश में पारा चढ़ा. पिलानी 44.9 डिग्री के साथ सबसे गर्म शहर रहा. जयपुर Jaipur का पारा 39.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. अलवर, सीकर, श्रीगंगानगर में भी पारा 40 डिग्री से नीचे रहा.

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

पिलानी 44.9 बाड़मेर 43.9 जैसलमेर 43.0 कोटा kota kota 42.6 फलौदी 42.8 टोंक 42.6 बीकानेर 42.3 जोधपुर 41.8 चूरू 41.5 चित्तौड़गढ़ 41.1 धौलपुर 41.0 अजमेर 40.0 जयपुर Jaipur 39.8 गंगानगर 38.5 सीकर 38.8

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

मौसम विभाग ने 1 जून तक का पूर्वानुमान जारी किया है. 25 मई तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. इस दौरान 30 से 50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. एक जून तक कुछ भागों में आंधी-बारिश का दौर जारी रह सकता है. 25 मई तक तापमान सामान्य से 2 डिग्री तक कम और एक जून तक सामान्य से 3 डिग्री तक तापमान कम रहने का संभावना है.

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image
Share this Article