वर्ल्ड कप में पक्की हो गई इस विकेटकीपर की जगह…..

admin
admin
2 Min Read

दक्षिण अफ्रीका के एक स्टार विकेटकीपर ने हैदराबाद के मैदान पर गुरुवार को धमाल मचा दिया. इस बल्लेबाज ने आईपीएल-2023 के मुकाबले में गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और शतक जड़ा. आगामी वर्ल्ड कप-2023 में उनका खेलना अब तय माना जा रहा है.

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

गेंदबाजों की लगाई क्लास, ठोका शतक

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

जिस विकेटकीपर बल्लेबाज का जिक्र हो रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) हैं. हेनरिक ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए शतक जमाया. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुकाबले में 51 गेंदों पर 104 रन बनाए. उनकी पारी में 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. क्लासेन ने इस दौरान 203.92 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. ये क्लासेन की पारी का ही कमाल रहा कि हैदराबाद टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बना दिए.

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

भारत की मेजबानी में होना है वर्ल्ड कप

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

अब क्लासेन को आगामी वनडे वर्ल्ड कप-2023 में विकेटकीपर का दावेदार माना जाने लगा है. क्लासेन ने अभी तक दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए 36 वनडे खेले हैं. वह टी20 फॉर्मेट में तो राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी संभाल चुके हैं. बता दें कि इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है.

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

बोर्ड के लिए नजरअंदाज करना मुश्किल

31 साल के हेनरिक क्लासेन साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी भी संभाल चुके हैं. उन्होंने साल 2021 में दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम का नेतृत्व किया था. क्लासेन ने अभी तक 4 टेस्ट, 36 वनडे और 41 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वह वनडे में 2 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. यूं तो क्विंटन डि कॉक भी दक्षिण अफ्रीका के लिए विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाते हैं, लेकिन क्लासेन की फॉर्म को देखते हुए उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

Share this Article