ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंचे शुभमन गिल, राशिद ने गंवाई पर्पल कैप….

admin
admin
2 Min Read

आईपीएल 2023 के 62वें मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराया। इस जीत के साथ ही गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है। वहीं, सीजन की आठवीं हार झेलने के बाद हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। इस मुकाबले में शतकीय पारी खेलने वाले शुभमन गिल ऑरेंज कैप की रेस में यशस्वी जायसवाल से आगे निकल गए हैं।

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

दूसरे नंबर पर पहुंचे गिल

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

ऑरेंज कैप फाफ डुप्लेसी के सिर की शोभा बढ़ा रही है। डुप्लेसी 12 मैचों में इस सीजन अब तक 631 रन ठोक चुके हैं। वहीं, शुभमन गिल शतकीय पारी खेलने के बाद ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। गिल 13 मैचों में अब 576 रन कूट चुके हैं। यशस्वी जायसवाल 575 रन बनाकर तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। डेवोन कॉनवे 498 रन जड़कर चौथे स्थान पर बरकरार हैं। वहीं, पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं, जिन्होंने आईपीएल 2023 में अब तक खेले 12 मैचों में 479 रन बनाए हैं।

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

शमी ने छीनी पर्पल कैप

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

मोहम्मद शमी ने हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट चटकाने के साथ ही पर्पल कैप राशिद खान से छीन ली है। शमी आईपीएल 2023 में अभी तक 23 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। राशिद खान भी 23 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर काबिज हैं, तो युजवेंद्र चहल 21 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। पीयूष चावला 19 विकेट चटकाने के बाद चौथे नंबर पर मौजूद हैं।

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image
Share this Article