शाहरुख खान संग गौरी खान ने शेयर की नई फैमिली फोटो….

admin
admin
2 Min Read

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में पिछले दशकों में ऐसे कई एक्टर्स हुए हैं जिनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त थी और उन्हें आज भी याद किया जाता है. पिछले तीन दशकों से एक इंसान जो आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है, वो और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान हैं. फैंस जितना प्यार शाहरुख को देते हैं, उतना ही प्यार और सपोर्ट उनके पूरे परिवार को दिया जाता है; फिर वो चाहे एक्टर की पत्नी गौरी खान हों या फिर उनके बच्चे सुहाना खान, आर्यन खान या अबराम खान हों. कुछ समय पहले ही गौरी खान ने शाहरुख और अपने बच्चों के साथ अपनी एक अनदेखी फैमिली फोटो शेयर की है जिसको देख फैंस बहुत खुश हो गए हैं…

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, गौरी खान ने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर एक नई फैमिली फोटो शेयर की है जिसमें वो अपने पति शाहरुख खान और बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ अपने घर ‘मन्नत’ के एन्ट्रेंस पर खड़ी हुई हैं. इस फोटो के साथ गौरी ने अनाउन्स किया कि वो जल्द एक खास कॉफी टेबल बुक लेकर आ रही हैं जिनमें उनके परिवार की अनदेखी तस्वीरें शेयर की जाएंगी.

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

Suhana Khan से नहीं हटीं किसी की नजरें!

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

गौरी खान की इस फोटो में आप देख सकते हैं कि पांचों लोग ब्लैक रंग के कपड़ों में कोऑर्डिनेटेड हैं. गौरी खान हाई-स्लिट ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही हैं लेकिन इस फोटो की लाइमलाइट सुहाना खान ने लूट ली है! सुहाना खान यहां एक ब्लैक एंड व्हाइट जम्पसूट में बहुत हॉट लग रही हैं; ड्रेस कुछ ऐसी है जो उनके टोन्ड फिगर और कर्व्स को हाइलाइट कर रही है. आर्यन खान भी काफी हॉट लग रहे हैं. फैंस के तो कमेंट्स इस फोटो पर आए ही हैं, साथ ही, शाहरुख और गौरी के दोस्तों ने भी इस फोटो पर प्यार लुटाया है. डायरेक्टर फराह खान ने गौरी से नजर उतारने के लिए भी कहा है.

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image
Share this Article