चोर को चोर कहना गुनाह हो गया’, राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर उद्धव ने कसा तंज

admin
admin
3 Min Read

मुंबई। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के फैसले पर कटाक्ष करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि इस देश में अब चोर को चोर कहना गुनाह हो गया है. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने की मांग के लिए जनप्रतिनिधि कानून का आधार लिया गया. यह कहा गया कि कोई भी सदस्य आरोप सिद्ध होने के बाद सदस्य रहने योग्य नहीं है. चोर और देश को लूटने वाले आज भी छुट्टा घूम रहे हैं और राहुल गांधी को सजा सुनाई गई है. लोकतंत्र का यह हत्याकांड है. सभी सरकारी संस्थाएं दबाव में हैं. तानाशाही के अंत की यह शुरुआत है. सिर्फ लड़ाई को दिशा देने की जरूरत है.
ठाकरे गुट के सांसद अरविंद सावंत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस कार्रवाई से हैरत नहीं हुई और ना ही सूरत कोर्ट के फैसले से कोई अचरज हुआ. उन्होंने कहा यह तो होना ही था. सूरत कोर्ट में जब न्यायमूर्ति को बदला गया, तभी यह तय हो गया था. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए ठाकरे गुट कांग्रेस के साथ खड़ा है. साथ ही अरविंद सावंत ने यह भी कह दिया कि जो तत्परता राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट ने दिखाई वो तत्परता अगर शिवसेना के केस को लेकर दिखाई जाती तो अच्छा होता. जब शिवसेना के 16 विधायकों की विधायकी रद्द करने का मामला आता है, तब तत्परता नहीं दिखती.
केरला के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने चार साल पहले कर्नाटक की एक चुनाव प्रचार सभा में कहा था कि हर चोर के नाम के साथ मोदी क्यों जुड़ा हुआ है. दरअसल राहुल गांधी ने करोड़ों का घोटाला करके भागने वाले नीरव मोदी और ललित मोदी का जिक्र किया था. लेकिन उनका अप्रत्यक्ष हमला पीएम मोदी पर था. उन्होंने मोदी सरनेम का इस्तेमाल किया था. इसे प्रधानमंत्री की मानहानि और मोदी नाम के पिछड़े समुदाय के लिए दुर्भावना से प्रेरित समझा गया और इसके खिलाफ गुजरात के एक बीजेपी विधायक पुरनेश मोदी ने सूरत कोर्ट में याचिका दायर की. कल उस मामले में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई. इसके बाद बीजेपी सांसदों की ओर से लोकसभा में उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की गई जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिर्ला ने स्वीकार कर लिया. इसके बाद लोकसभा सचिवालय की ओर से राहुल गांधी को लोकसभा के सांसद होने के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया है.

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image
Share this Article