देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार 126 दिनों बाद 800 के पार पहुंचे कोविड मामले

admin
admin
2 Min Read

नई दिल्ली । भारत में एक बार फिर कोविड के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अभी से सक्रिय नजर आने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 126 दिनों के बाद भारत में कोविड -19 मामलों की एक दिन की संख्या 800 को पार कर गई जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 5389 हो गई। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड ते 843 ताजा मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में संक्रमण का केसलोड बढ़कर 4.46 करोड़ (44694349) हो गया। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में चार मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 530799 हो गई जबकि झारखंड और महाराष्ट्र ने एक-एक मौत की सूचना दी वहीं केरल में मरने वालों की संख्या दो है। 5839 पर सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत रहा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्रीय कोविड -19 रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई। संक्रमण से ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या बढ़कर 44158161 हो गई है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत रह गई है। देश के कई राज्यों में फिलहाल कोरोना के साथ ही एन्फ्लुएंजा ए के एच3एन2 के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने जिला प्रशासन और अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही सरकार का कहना है कि पूरी स्थिति पर नजर बनी हुई है। अभी तक के जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के किसी खतरनाक नए वैरिएंट का संक्रमण नहीं फैला हुआ है इसलिए घबराने जैसी कोई बात नहीं है।

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image
Share this Article