सपना चौधरी ने हाथ में गन लेकर कराया लेटेस्ट फोटोशूट….

admin
admin
2 Min Read

हरियाणा की डांसर सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की 4 तस्वीरें शेयर की है। इसमें उन्हें हाथ में गन लेकर पोज देते हुए देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में वह गाड़ी में बैठकर पोज दे रही है। वहीं, तीसरी फोटो में वह खड़े होकर लेकर बोल्ड पोज दे रही है। चौथी तस्वीर में वह फिर से गाड़ी में बैठकर अलग अंदाज में पोज देती नजर आ रही है। इसे लेकर सपना चौधरी को ट्रोल भी किया गया है। एक ने लिखा है, ‘अब कहां है पुलिस, ओपन लेकर ही घूम रही है।”

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

सपना चौधरी ने लेटेस्ट फोटोशूट कराया है

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

गौरतलब है कि सपना चौधरी की तस्वीरों को देखकर लगता है कि उन्होंने लेटेस्ट फोटोशूट कराया है। इसमें उन्हें ऑल वेस्टर्न आउटफिट में देखा जा सकता है। उन्होंने चोटी बांध रखी है और स्टाइलिश गॉगल भी लगा रखा है। उन्होंने मेकअप कर रखा है और ईयररिंग भी पहन रखी है। वह हाई हील्स पहनकर गाड़ी के पास खड़ी होकर बोल्ड पोज देती हुई नजर आ रही है। सपना चौधरी की तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि यह किसी गाने के सेट का बैकग्राउंड है। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘थमने नू लागे मोम का से, ना ना छोरी का दिल स्टोन का से!’

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

सपना चौधरी हरियाणा की लोकप्रिय डांसर हैं

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

सपना चौधरी हरियाणा की लोकप्रिय डांसर हैं। उन्होंने बिग बॉस में भी काम किया है। वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी है। वह लाइव परफॉर्म करने के लिए फेमस है। सपना का डांस फैंस को काफी पसंद आता है। ल ही में उन्हें एक बेटी भी हुई है, इसके बावजूद वह कई शादियों में डांस करती हुई नजर आती है।

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

सपना चौधरी ने टुन्ना-टुन्ना गाने पर डांस किया था

हाल ही में उन्होंने टुन्ना-टुन्ना गाने पर डांस किया था। उनका यह म्यूजिक वीडियो हाल ही में रिलीज किया गया था। इसके बाद वह एक शादी में इस गाने पर थिरकती हुई भी नजर आई थी।

Share this Article