टेस्ट सीरीज खत्म होते ही इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान….

admin
admin
2 Min Read

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारत में आज तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत हो गई है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया से एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा कर दी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान रहे टिम पेन ने शुक्रवार को रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. उन्होंने तस्मानिया के क्वींसलैंड के खिलाफ शेफील्ड शील्ड फर्स्ट क्लास मैच होने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया.

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज रहे टिम पेन ने अपने देश के लिए कुल 35 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने साल 2018 से लेकर 2021 तक 23 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी भी की. उन्हें साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में फंस जाने की वजह से स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था.

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

इस घटनाक्रम के बाद बाद टिम पेन को ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट कप्तान बनाया गया था. वो 46वें कप्तान बने थे. हालांकि, टिम पेन ने साल 2021 में उस समय टेस्ट कप्तानी से अलविदा कह दिया था जब उनसे जुड़ा एक विवाद चर्चा में आ गया था. दरअसल, उन्होंने क्रिकेट तस्मानिया की एक पूर्व कर्मचारी को आपत्तिजनक मैसेज किए थे जिसके बाद बवाल बढ़ गया था.

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

टिम पेन ने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स के ग्राउंड में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. टिम ने अपने पूरे करियर में टेस्ट मैचों के दौरान 32.63 की औसत से रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर 92 रन का रहा. पेन ने विकेट के पीछे 157 खिलाड़ियों के कैच लपके और स्टंप उड़ाए. इसके अलावा टिम पेन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 35 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेले.

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image
Share this Article