मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से तिल्दा सिंधी पंचायत युवा विंग के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

admin
admin
1 Min Read

रायपुर : मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में तिल्दा सिंधी पंचायत युवा विंग के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर समाज द्वारा 18 मार्च को पूज्य सिंधी पंचायत में आयोजित होने वाले निशुल्क स्वास्थ्य शि विर के पोस्टर का विमोचन भी किया। सिंधी पंचायत युवा विंग ने 23 मार्च को चेट्रीचंड्र के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री श्री बघेल को तिल्दा आने का न्योता दिया।

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

इस अवसर पर तिल्दा सिंधी पंचायत युवा विंग के अध्यक्ष व एल्डरमेन श्री राहुल तेजवानी, श्री विपिन ख़ूबवानी, श्री अविनाश मोटवानी, श्री मनीष तेजपाल, श्री राजा खूबचंदानी ,श्री राहुल रिजवानी, अंकित सतपाल, राकेश भोजवानी मौजूद थे।

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image
Share this Article