केंद्रीय मंत्री शाह तेलंगाना और केरल के दौरे पर

admin
admin
1 Min Read

नई दिल्ली । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को तेलंगाना और केरल का दौरा करने वाले हैं। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। इस दौरान शाह हैदराबाद में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने और त्रिशूर में एक रैली को संबोधित करने के अलावा अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी में सीआईएसएफ की 54वीं स्थापना दिवस परेड में मुख्य अतिथि हैं। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब सीआईएसएफ दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के बाहर अपना स्थापना दिवस समारोह आयोजित कर रहा है। दरअसल, सरकार ने इस तरह के कार्यक्रम देश भर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित करने की सलाह दी है। शाह श्री वडक्कुनाथन मंदिर में पूजा-अर्चना करने से पहले दोपहर में त्रिशूर स्थित शक्थान थमपुरन पैलेस जाएंगे। वह शाम को त्रिशूर में वडक्कुनाथन मंदिर के मैदान में जनशक्ति रैली को संबोधित करने वाले है।

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image
Share this Article