रायपुर के कोटा में 29 वें निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ

admin
admin
2 Min Read

रायपुर : छत्तीसगढ़ योग आयोग छत्तीसगढ़ योग आयोग के द्वारा आज नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत रामकृष्ण परमहंस वार्ड के टीचर्स कॉलोनी गार्डन, कोटा में 29वें निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र शुरू किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा और वार्ड पार्षद श्रीकुमार मेनन भी उपस्थित थे। इस योगाभ्यास केंद्र का संचालन योग प्रशिक्षक श्रीमती सुषमा ऊके द्वारा प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तक किया जाएगा।

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विकास उपाध्याय ने कहा कि श्री ज्ञानेश शर्मा के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ योग आयोग रायपुर शहर के साथ-साथ राज्य भर में योग गतिविधियों का संचालन कर रहा है, जिससे निश्चित ही लोगों को योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिनचर्या में नियमित योग को शामिल करने से स्वास्थ्य लाभ के साथ परिवार में सकारात्मक वातावरण निर्मित होगा। बच्चों के व्यक्तित्व का विकास भी होगा।

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में वार्ड पार्षद श्री कुमार मेनन, श्री श्याम सुंदर रैदास सहायक संचालक, श्री रविकांत कुम्भकार प्रभारी अधिकारी, श्री सतीश अग्निहोत्री संरक्षक एक्स आर्मी फाउंडेशन, कैप्टन विरेन्द्र चौहान महासचिव, श्री दिनेश मिश्रा, योग साधक श्री छबिराम साहू, सुषमा ऊके, प्रियंका साहू सहित वार्ड तथा कॉलोनी के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image
Share this Article