ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ जाएंगे टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी….

admin
admin
2 Min Read

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के 3 मुकाबले हो चुके हैं जिसमें पहले 2 मुकाबले भारत ने जीते है जबकि तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया था. ऐसे में अब बारी है सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच की. यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मैच में भारत के 2 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया का सीरीज बराबर करने का सपना तोड़ सकते हैं.

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

यह स्पिनर चल रहा फॉर्म में

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

इस सीरीज में भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने सीरीज में खेले गए तीनों टेस्ट मैच में अभी तक 18 विकेट लिए हैं. अश्विन दुनिया के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में शुमार हैं. उनका अहमदाबाद में बेहद ही शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने यहां खेले गए 3 मुकाबलों में 19 विकेट अपने नाम किए हैं. ऐसे में एक बार फिर अश्विन इस पिच पर ऑस्ट्रेलिया को परेशानी में डाल सकते हैं.

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

आग उगलता है ये गेंदबाज

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

भारतीय टीम में एक ऐसा गेंदबाज है जिसका अहमदाबाद घरेलू मैदान है और यहां पर इस खिलाड़ी के आंकड़े ऐसे हैं कि देखकर कोई भी चकाचौंध रह जाए. जी हां, वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अक्षर पटेल हैं. पटेल ने यहां पर इंग्लैंड के खिलाफ दो मुकाबले खेले थे जिसमें उनकी गेंदों ने अंग्रेजों की हालत खराब कर दी थी. अक्षर ने 2 मुकाबलों मैं 20 विकेट अपने नाम किए थे. ऐसे में इनके सामने बल्लेबाजी करना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा सवाल होगा.

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

भारत के लिए करो या मारो

बता दें, कि भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो इस मैच को हर हाल में जीतना होगा. अगर भारत यह मैच नहीं जीता तो फाइनल में टीम की पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी. इसके लिए फिर टीम को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का इंतजार करना होगा. ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट में जीत के साथ ही फाइनल में पहुंच चुका है.

Share this Article