अरमान कोहली को 1 साल बाद मिली जमानत

admin
admin
1 Min Read

एक्टर अरमान कोहली को ड्रग केस में जमानत मिल गई है। वो पिछले 1 साल से जेल में बंद हैं। NCB ने पिछले साल अरमान के घर से 1.2 ग्राम कोकीन जब्त की थी। इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज फैसला सुनाया और अरमान की बेल को मंजूरी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें 1 लाख रुपए के बॉन्ड भरने के बाद जमानत दी जाएगी। हालांकि इसी मामले में गिरफ्तार दो अन्य लोगों करीम धनानी और इमरान अंसारी को जमानत दे दी गई थी। अरमान कोहली को पिछले साल 28 अगस्त, 2021 को गिरफ्तार किया गया था। अपनी गिरफ्तारी के बाद उन्होंने कई बार जमानत के लिए याचिका लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था। उनकी पहली जमानत याचिका को एस्प्लेनेड मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 4 सितंबर, 2021 और दूसरी को 14 अक्टूबर को मुंबई सेशन कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

Share this Article