विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर फ्री स्टाइल की हीट के दौरान बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई तैराक शायना जैक का अभ्यास के दौरान हाथ टूट गया। इसी विश्व चैंपियनशिप में 4 गुणा 100 मीटर रिले में स्वर्ण और 4 गुणा 100 मीटर मेडले रिले मिश्रित में स्वर्ण में रजत पदक जीत चुकीं शायना अब अन्य इवेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगी। 23 साल की शायना ने 2017 विश्व चैंपियनशिप में दो रजत और दो कांस्य पदक जीते थे।
Previous Articleजान्हवी को रिक्शा चलाते देख चौंक गए पंजाब के लोग
Next Article फीफा की नाखुशी पर सलाहकार समिति भंग