ओलंपिक में तीन बार की स्वर्ण पदक विजेता जमैका की शेली एन फ्रेजर प्राइस ने पेरिस डायमंड लीग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ 10.67 सेकंड में पूरी करके साल के सर्वश्रेष्ठ समय की बराबरी करके स्वर्ण पदक जीता। प्राइस ने पिछले महीने कीनिया में किप कीनो क्लासिक में निकाले गए अपने ही समय की बराबरी की। उन्होंने दो बार की मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और हमवतन जमैका की एलेन थॉम्पसन हेरा के पिछले साल बनाए गए 10.72 सेकंड के मीट रिकॉर्ड को भी तोड़ा। बहरीन की विनफ्रेड यावी ने महिलाओं की तीन हजार स्टीपलचेज में आठ मिनट 56.55 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ स्वर्ण जीता। यह इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ समय भी है।
Previous Articleपीएम मोदी : 2024 और 2028 ओलंपिक को लक्ष्य बनाकर हो रहा काम
Next Article मुक्केबाज लालबियाक्किमा को मिली करिअर की पहली हार