थाईलैंड में खेली जा रही उबर कप प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की आकर्षी कश्यप ने दूसरे मैच में शानदार जीत दर्ज की। आकर्षी ने अमेरिका की एस्तेर शिया को दो राउंड में 21-18, 21-11 से हराया। दोनों के बीच यह मुकाबला 34 मिनट तक चला। भारत का अगला मैच कल कोरिया के साथ खेला जाएगा। दो जीत के साथ भारतीय दल ने क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।इससे पहले मैच में आकर्षी कश्यप ने पहला गेम गंवाने के बाद 17-21, 21-18, 21-17 से 50 मिनट में मैच जीतकर भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई। इस जीत के साथ भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने कनाडा को 4-1 से हराते हुए जीत के साथ खाता खोला है। 10 मई को भारत का मुकाबला अमेरिका से होगा। मैच जीतने के बाद आकर्षी ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि टीम का हिस्सा बनकर देश के लिए एक अंक अर्जित किया। उल्लेखनीय है कि महिला विश्व टीम चैंपियनशिप के रूप में मशहूर इस प्रतियोगिता में भारत को ग्रुप-डी में रखा गया है। दल में पीवी सिंधु भी शामिल हैं।
Previous Articleओला-उबर किराया-बुकिंग रद्द करने संबंधी मुद्दों पर होगी बात
Next Article 15 महीने बाद स्टेन वावरिंका ने हासिल की पहली जीत