पीठ में जकड़न के कारण बाहर हुए अय्यर

admin
admin
1 Min Read

कोलंबो । मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को पीठ में जकड़न के कारण पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर फोर के मैच में शामिल नहीं किया गया है। अय्यर को इससे पहले लीग दौर के मैच में जगह मिली थी। अय्यर पीठ की सर्जरी के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर थे पर एशिया कप के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार, ‘आज मैच से पूर्व अभ्यास के दौरान अय्यर को पीठ में जकड़न महसूस हुई।अय्यर के बाहर होने के कारण केएल राहुल को अंतिम एकादश में शामिल किया गया। राहुल ने लंबे समय के बाद इस मैच से वापसी की है। वह आईपीएल में चोटिल होने के बाद से ही खेल से दूर थे। इसके बाद उन्होंने जांघ की भी सर्जरी करायी थी। अय्यर और राहुल दोनों ही विश्वकप के लिए भी टीम में शामिल है। इस टूर्नामेंट से इनकी फिटनेस की परीक्षा होनी है।

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

Share this Article