मुंद्रा बंदरगाह में करोंडो रुपए की विदेशी सिगरेट जप्त

admin
admin
1 Min Read

कच्छ । मुंद्रा बंदरगाह में विदेशी सिगरेट जप्त की गई है। जिसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई गई है। विदेश से यह सिगरेट ऑटो एयर फ्रेशनर के रूप में भारत लाई गई थी। इस खेप को जेबेल अली बंदरगाह से भारत भेजा गया था। समान की विस्तृत जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों ने कंटेनर में, पहली पंक्ति के पैकेज घोषित सामान ऑटो एयर फ्रेशनर की जांच की। तब असलियत का खुलासा हुआ। डीआरए के अधिकारियों ने बंदरगाह पर आयातित विदेशी सिगरेट को जप्त कर लिया है।

Ro No. 12242/26
Ad imageAd image

Share this Article